लखनऊ, नवम्बर 23 -- रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए लखनऊ शाखा का वार्षिक चुनाव रविवार को हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. संजय सक्सेना ने जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. प्रांजल अग्रवाल और डॉ. गुरमीत सिंह निर्विरोध चुने गए। सचिव पद की जिम्मेदारी डॉ. श्वेता श्रीवास्तव को मिली, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. अलोक महेश्वरी का चयन हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. सीमा सिंह, डॉ. शिल्पी महेश्वरी और डॉ. निशि टंडन विजयी रहीं। चुनाव प्रक्रिया वरिष्ठ डॉ. राकेश कुमार (पूर्व अध्यक्ष), डॉ. मनोज अस्थाना (अध्यक्ष), डॉ. मनोज गोविला, डॉ. मनीष टंडन की देख रेख में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...