बरेली, नवम्बर 28 -- आईएमए की प्रदेश कार्यकारिणी का होगा गठन दो दिन तक होगी क्लीनिकल कांफ्रेंस बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वार्षिक अधिवेशन यूपीकान 29 नवंबर से शुरू होगा जिसके मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे। डोहरा मोड़ स्थित आईएमए फार्म हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में गेस्ट आफ आनर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा होंगे। यह जानकारी प्रदेश आईएमए के इलेक्टेड प्रेसीडेंट डॉ. रवीश अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि देशभर से एक हजार से अधिक चिकित्सकों के आने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। यह कांफ्रेंस में बरेली में 15 साल बाद होने जा रही है। इसमें कार्डियोलाजी और पल्मोनरी डिसिज पर विशेष कार्यशाला होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...