वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कार्यालय में ल्यूकेडिप्लिटेड रक्त की सुविधा शुरू हो गई है। यह जानकारी एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह ने दी। इससे पहले शाखा भवन में तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा (दयालु) ने शुक्रवार को किया। उन्होंने आईएमए ब्लड बैंक की ओर से समाज को दी जा रही सेवाओं की सराहना की। मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ल्यूकेडिप्लिटेड रक्त की सुविधा पूर्वांचल में बीएचयू के अलावा कहीं और नहीं है। शाखा के अध्यक्ष (निर्वाचित) डॉ अनुराग टंडन ने आने वाले समय में हम लोग यहां पर अधिक सुविधाएं शुरू करेंगे। समाजिक सचिव डॉ. रितु गर्ग ने धन्यवाद दिया। इससे पूर्व सुबह में आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह और डॉ. अरूण त्रिपाठी ने झं...