गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जिला कार्यकारिणी के चुनाव का प्रचार जोरों पर है। शुक्रवार को पोस्टल बैलेट जमा करने की मियाद पूरी हो गई। शुक्रवार को कुल 57 पोस्टल बैलेट जमा हुए। इसके साथ ही पोस्टल बैलट जमा करने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब रविवार को मतदान होगा। आईएमए की जिला कार्यकारिणी का चुनाव चल रहा है। इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा आईएमए के चुनाव में मिली हुई है। इसके अलावा जो सदस्य रविवार को बाहर जा रहे हों वह भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को 46 और शुक्रवार को 11 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट मंगवाया। देर शाम तक सभी पोस्टल बैलेट जमा कर दिए गए। इस वर्ष प्रेसिडेंट इलेक्ट, ट्रेजरार के एक-एक पद और उपाध्यक्ष...