बरेली, अगस्त 14 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बरेली शाखा में चुनाव का माहौल गरमा गया है। प्रेसिडेंट-इलेक्ट समेत कई महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव 21 सितंबर को होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। समिति ने आश्वासन दिया है कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 29 अगस्त से 7 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी और उम्मीदवारों की अंतिम सूची 16 सितंबर को जारी की जाएगी। मतदान 21 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में कुल 82 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें प्रेसिडेंट-इलेक्ट, सचिव, कोषाध्यक्ष, पीआरओ और अस्पताल सलाहकार समिति सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इसके अलावा, 45 कार्यकारिणी सदस्य, 21 स्ट...