बहराइच, मई 30 -- बहराइच। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आईएमए बहराइच द्वारा जनमानस को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का अभियान चला। इस वर्ष की थीम तंबाकू मुक्त युवा - स्वस्थ भारत की नींव रहेगी। संगठन की बहराइच ब्रांच की अध्यक्ष डॉ. रीना केडिया ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों की बीमारी, मुंह के रोग और समयपूर्व मृत्यु जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है। भारत में लाखों लोग हर साल तंबाकू जनित बीमारियों से अपनी जान गंवाते हैं। डॉ बृजेश शुक्ला ने कहा तम्बाकू का कोई भी रूप चाहे वह बीड़ी, सिगरेट हो या गुटखा, खैनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। डॉ बीना टंडन ने बताया धूम्रपान करने वाले के साथ रहने वाले (पैसिव स्मोकर) लोगों पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है।* युवाओं को तंबाकू से दूर रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदार...