बरेली, अगस्त 15 -- भारतीय चिकित्सा संघ की जिला शाखा में बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आईएमए. भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया गया। अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और अनुसंधान के माध्यम से हम चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बना रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. रतन पाल सिंह, डॉ. राजीव गोय...