शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- शिक्षिका चारू आहूजा की मौत प्रकरण में जहां पीड़ित परिवार शासन - प्रशासन से आरोपी डाक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर आईएमए प्रदेश अध्यक्ष समेत चार डाक्टरों पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में आईएमए के प्रेसिडेंट डा.एसके जैन के नेतृत्व में डाक्टर एसपी राजेश द्विवेदी से मिले। आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि जो एफआईआर डाक्टरों पर बगैर जांच पड़ताल कर लिखी गई है, उसकी निष्पक्ष जांच हो। एफआईआर लिखे जाने से पूर्व हम लोगों का भी पक्ष लिया जाना चाहिए था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। एसपी ने डाक्टरों की बात सुनकर जांच कराकर जो भी उचित होगा, उस पर कार्यवाही की बात कही। इस दौरान डा.मोहित मोहन, डा.पीके अग्रवाल, डा.सीमा अग्रवाल, डा.दीपा सक्सेना, डा.विजेंद्र, डा.परविंदर सिंह, संजीव कनौजिया, अन...