पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्णिया चैप्टर ने देहदानियों और नेत्रदानियों को सम्मानत करने का निर्णय लिया है। आईएमए पूर्णिया चैप्टर हर साल देहदान और अगंदान और नेत्रदान करने वालों को डॉ. ओपी साह दधीचि देहदान सम्मान प्रदान करेगा। एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक वर्ग में पहले नेत्रदान डॉ. ओपी साह को मरणोपरांत आईएमए पूर्णिया ने सम्मनित किया गया। डॉ. ओपी साह को नेत्रदान करने पर दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने उनके पुत्र डॉ. पंकज और उनकी पुत्रवधु डॉ. शिपिका को यह सम्मान दिया। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बिहार सरकार से मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर सूबे में अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजना बनाने की मांग की है। इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ सु...