हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। सेंट लॉरेंस स्कूल हल्द्वानी में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बच्चों को ड्रग व सेहत को लेकर जागरूकता किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अनिल जोशी व प्रिंसिपल अनीता जोशी ने किया। आईएमए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. केसी शर्मा ने स्कूली बच्चों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव बताए। कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद करता है। मैट्रिक्स हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ. अखिलेश जोशी ने आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। आईएमए हल्द्वानी के सचिव व मैट्रिक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रदीप पांडेय ने कैल्शियम युक्त आहार, व्यायाम और विटामिन डी की कमी से बचाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आईएमए ऐसी गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...