सहारनपुर, नवम्बर 14 -- स्वास्थ्य और व्यायाम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आईएमए ने शुक्रवार को कंपनी बाग में वाकेथोन का आयोजन किया। महापौर डॉ. अजय सिंह ने आम जनता से अपील की कि नगर निगम द्वारा विकसित पार्कों में ताजी हवा में वॉक और व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग दें। आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि नियमित मॉर्निंग वॉक हृदय रोग, मधुमेह और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाती है, तनाव कम करती है और आयु बढ़ाने में सहायक होती है। कार्यक्रम के संयोजक और खेल सचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगियों को डॉक्टर की सलाह के बिना वॉक न करने की सलाह दी। कार्यक्रम में आईएमए सचिव नीरज आर्या, कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम मालिक, डॉ. महेश ग्रोवर, डॉ. नरेश नोसरान, डॉ. रविकान्त निरंक...