बुलंदशहर, जुलाई 6 -- डॉक्टर्स-डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों को आईएमए कपल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वास्थ क्षेत्र में तकनीकों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे, विशिष्ठ अतिथि सेंट्रल वर्किंग कमेटी मेंबर डॉ. विरेंद्र कुमार ने किया। समारोह में डॉक्टरों को आईएमए स्टार कपल अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया, जिसमें डॉ. अनिल रस्तोगी एवं डॉ. अलका रस्तोगी, डॉ. एसएम अग्रवाल एवं डॉ. मंजरी अग्रवाल, डॉ. अभिनव अग्रवाल एवं डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. अनुभव शर्मा एवं डॉ. श्वेता दिवेदी, डॉ. अवनीश सिंह एवं डॉ. इंदू सिंह, डॉ. होमेन्द्र शर्मा एवं डॉ. रिंकी शर्मा, डॉ. उद्धव मित्तल एवं डॉ....