पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आईएमए के अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने संगठन के सदस्य व आर्थोपेडिक सर्जन डॉ इन्द्रनारायण के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि इनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। डॉ इन्द्रनारायण सुपौल जिला पिपरा प्रखंड के कटैया के रहने वाले थे। उनकी माध्यमिक शिक्षा प्रसिद्ध दून स्कूल से हुई। उन्होंने आरएमसीएच रांची से एमबीबीएस और पीएमसीएच पटना से आर्थोपेडिक्स की डिग्री हासिल की। वे पूर्णिया में बतौर हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में 40 वर्षों तक सेवा दिए। सदर अस्पताल पूर्णिया में सबसे अधिक समय तक सेवारत रहे। वे जीएमसीएच पूर्णिया के अधीक्षक के रूप में अवकाश ग्रहण किए। वे अपने पीछे दो पुत्रियां निधि और पूजा तथा एक पुत्र अंकू को छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी अमेरिका में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...