जमशेदपुर, जुलाई 19 -- आईएमए- जेडीएन झारखंड की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया। डॉ. सुशील कुमार को राज्य का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, एमजीएम के डॉ. राघवेंद्र कुमार को आईएमए-जेडीएन का सचिव बनाया गया है। डॉ. विकास कुमार को राज्य का कन्वीनर, पीएमसीएच धनबाद के डॉक्टर एम. जुनैद आलम को नेशनल काउंसिल मेंबर (पुरुष) और डॉ. मेधा तिर्की को नेशनल काउंसिल मेंबर (महिला) चुना गया है। इनलोगों को वर्ष 2024-26 के के लिए चुना गया है। आईएमए जेडीएन के राष्ट्रीय कन्वेनर डॉ. इंद्रनील देशमुख ने इन कमेटी को पत्र लिखकर बधाई देते हुए कहा कि राज्य के चेयरमैन और सचिव दोनों मिलकर टीम का विस्तार करें और कार्यकारिणी का गठन करें। डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अब पहली बार हर मेडिकल कॉलेज से आईएमए जेडीएन का प्रतिनिधि बनाया जाएगा, ताकि हर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और डॉक्...