मुरादाबाद, अगस्त 20 -- मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मुरादाबाद शाखा की चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन की अंतिम तारीख खत्म होने पर तीन महत्वपूर्ण पदों को लेकर तस्वीर साफ हो गई। प्रेसीडेंट इलेक्ट, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के दावेदार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। आईएमए की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.बबिता गुप्ता ने बताया कि प्रेसीडेंट इलेक्ट पद के लिए डॉ.अनंत राणा, सचिव पद के लिए डॉ.गिरजेश कैन व कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ.विभोर जैन ने अपना नामांकन कराया था। तीनों पदों पर एक ही सदस्य का नामांकन होने के चलते उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया। आईएमए की पूरी कार्यकारिणी के निर्वाचन की तस्वीर नाम वापस लेने की तारीख खत्म होने के बाद स्पष्ट हो जाएगी। आईएमए में अस्सी से अधिक पदों के लिए यह वार्षिक चुनाव हो रहा है। डॉ.अनंत राणा वर्ष 202...