वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वाराणसी शाखा का चुनाव रविवार को पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। लहुराबीर स्थित आईएमए परिसर में बनाए गए 21 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है, जहां कुल 2135 डॉक्टर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोपहर एक बजे तक 567 डॉक्टर मतदान कर चुके हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही डॉक्टरों की आवाजाही बनी हुई है। चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए वोटिंग क्षेत्र में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किए गए हैं। डॉक्टर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट दिखाकर मतदान कर रहे हैं। इस बार 94 पदों के लिए 135 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला, जबकि सचिव पद पर त्रिकोणीय संघर्ष होने से चुनाव रोचक बना हुआ है। मतदान केंद्र के गेट पर प्रत्याशी और उनके समर्थक डॉक्टर...