मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मुरादाबाद ब्रांच के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया अब चरम की तरफ बढ़ गई है, लेकिन, महत्वपूर्ण पदों के लिए दावेदारों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि प्रेसीडेंट इलेक्ट, सेक्रेट्री आदि पदों के लिए ऐन वक्त पर ही दावेदार सामने आएंगे। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच में करीब 85 पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। नामांकन का सिलसिला 25 जुलाई को चुनाव की प्रक्रिया के ऐलान के साथ शुरू हो गया। ब्रांच का चुनाव कराने के लिए नियुक्त की गईं मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बबिता गुप्ता ने बताया कि अधिकांश पदों के लिए मेंबर्स ने अपने नामांकन प्रस्तुत कर दिए हैं। सभी ने अपने नामांकन पत्र बंद लिफाफे में भेजे हैं। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित गोपनीयता को बनाए रखने के लिए किसी भी मेंब...