गोपालगंज, जून 2 -- हथुआ,एक संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मीरगंज शाखा की महत्वपूर्ण बैठक और चिकित्सा शिक्षा सत्र का आयोजन मीरगंज के रॉयल पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसआई बिहार के अध्यक्ष डॉ. बीएन चौधरी ने की। बैठक में आईएमए मीरगंज की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। डॉ. राकेश प्रसाद को अध्यक्ष और डॉ. फिरोज आलम को सचिव चुना गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चिकित्सा विषयों पर आधारित सीएमई सत्र रहा, जिसमें डॉ. फिरोज आलम ने क्रॉनिक पेनफुल कंडीशन्स में इटोडोलैक का उपयोग और रूमेटाइड आर्थराइटिस का डायग्नोसिस एवं उपचार पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आईएमए बिहार के उपाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर कुमार ने कहा कि आईएमए मीरगंज शाखा को पुनः सक्रिय करना चिकित्सा समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम है। इससे चिकित्सकों को संगठित ...