फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- शहर के फिरोजाबाद क्लब में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई टीम को शपथ ग्रहण कराई गई। नई टीम में डा जलज गुप्ता को अध्यक्ष तथा डॉक्टर शिखा जैन को सेक्रेटरी के अलावा उनकी टीम ने शपथ ग्रहण की। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड से सभी को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमईआई उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएमए प्रदेश अध्यक्ष ने नई टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। नव मनोनीत अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी ने कहा कि संगठन पहले की तरह तेजी के साथ अपने कार्य को अंजाम देगा। समाज हित में जो भी अच्छे कदम है उसमें आईएमए अपनी अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में डॉक्टर शरद अग्रवाल, डॉक्टर प्रदीप सिं...