औरंगाबाद, जुलाई 4 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की औरंगाबाद इकाई का पुनर्गठन किया गया है। डॉ आर. एस. गुप्ता को अध्यक्ष और डॉ राजीव कुमार को सचिव बनाया गया। पूर्व में अध्यक्ष रहे डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह और सचिव डॉ शोभा रानी ने कार्यभार सौंपा। लगभग डेढ़ साल के बाद कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक का आयोजन गुरुवार की रात औरंगाबाद के प्रियव्रत स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में किया गया। बैठक में अध्यक्ष और सचिव के साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर डॉ विनय कुमार सिंह का मनोनयन किया गया। बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई की मजबूती पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर सामाजिक कार्यों के लिए भी आगे आए। पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक डॉक्टर आईएमए के तत्वावधान में ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में भाग लेंगे। हालांकि लोग इस कैंप...