गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। आईएमए गाजियाबाद की तरफ से आयोजित वार्षिक इंडोर खेल प्रतियोगिताएं गुरुवार को संपन्न हो गईं। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के रोमांचक मैच हुए। कैरम में पुरुष डबल में डॉ. उमेश मदान तथा डॉ. निकुंज जैन को स्वर्ण और डॉ. सुभाष गोयल एवं डॉ. केएस आर्य को रजत पदक मिला। शतरंज में सात्विक को स्वर्ण और लूडो में डॉ. अपर्णा आर्य विजयी रहीं। टेबल टेनिस में तनीषी, यथार्थवीर जीते। टेबल टेनिस पुरुष एकल में डॉ. निकुंज, डबल में डॉ. सुभाष गोयल और महिला डबल में डॉ. शालिनी एवं एकल में डॉ शालिनी जीतीं। जबकि मिक्स डबल में डॉ. निकुंज तथा डॉ. नुपुर विजेता बने। खेलों के दौरान आईएमए टीम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...