बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- बरेली में शनिवार एवं रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बुलंदशहर के आईएमए के डॉक्टर छाए रहे। साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आगामी वर्ष के चुनाव परिणाम भी घोषित किए गए। जिसमें आईएमए बुलंदशहर से ईएनटी सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार एवं डॉ वंदना को फिर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा आईएमए के पूर्व सचिव डॉ मुदित कुमार गुप्ता को आगामी सत्र के लिए भी हॉस्पिटल बोर्ड आफ इंडिया का संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया। कार्यक्रम में आईएमए शाखा में स्थानीय स्तर पर सबसे ज्यादा गतिविधियां करने के लिए डॉ एसके गोयल एवं डॉ एडी शर्मा को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रशंसा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...