सहारनपुर, नवम्बर 29 -- आईएमए भवन में सहारनपुर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नई तकनीकों और चिकित्सा ज्ञान पर विस्तार से चर्चा की गई। संगोष्ठी में फोर्टिस मोहाली से आए डॉ. रोहित दाधवाल ने यूरोलॉजी में रोबोटिक और रेज़ुम तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में बिना चीरा लगाए केवल पानी की भांप से ग्रंथि को हटाया जाता है, जिससे मरीज उसी दिन अस्पताल से छुट्टी ले सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 70 साल की उम्र तक 70 प्रतिशत पुरुषों को ग्रंथि बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। डॉ. रोहन मेहरा ने डायबिटिक रेटिनोपैथी पर जानकारी दी और बताया कि दस साल से अधिक पुरानी शुगर की बीमारी वाले मरीजों को साल में कम से कम एक बार आंखों की जांच करवानी चाहिए, जिससे बीमारी स्टेज 1 में ...