रांची, अप्रैल 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आईएम (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), झाारखंड के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने आईएम की सभी जिला शाखाओं का चुनाव कराने का निर्देश दिया है। आईएमए के राज्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिला शाखाओं का चुनाव संपन्न होने के बाद अद्दतन सूची से ही राज्य आईएमए का चुनाव होगा। इससे पहले वर्ष 2021 के चुनाव में कुछ जिला शाखाओं से नई-पुरानी कमेटी के द्वारा अलग-अलग मतदाता सूची भेजने पर विवाद हो गया था। जिसके बाद नेशनल आईएमए के द्वारा समाधान किया गया था। डॉ सिंह ने बताया कि रांची समेत कई जिलों में चुनाव नहीं हुए हैं। कई जिला शखाओं में सदस्यों का निधन हो चुका है, तो कुछ सदस्यों का दूसरे जिला में स्थानांतरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद अद्दतन सूची आईएमए की वेबसाईट पर अपलोड की जानी है। ताकि, सदस्यों द्वारा आप...