सहारनपुर, मई 12 -- सहारनपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सहारनपुर द्वारा 41वां वार्षिक मेडिकल सेमिनार रविवार को सिटी कन्वेंशन सेंटर में भव्य रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान, सचिव डॉ. महेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर राठी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मेडिकॉन-2025 स्मारिका का भी विमोचन किया गया। दिल्ली, देहरादून, मेरठ, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और जम्मू से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लिवर रोग, थायराइड, अस्थमा, रेडियोलॉजी, त्वचा रोग, मधुमेह और हृदय रोग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए। आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान ने डॉक्टरों के पंजीकरण को 5 वर्षों के लिए वैध करने के निर्णय...