भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आईएमए-एएमएस बिहार के अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, आयोजन सचिव डॉ. संजय कुमार निराला ने कहा कि आगामी 21 सितंबर को कचहरी चौक स्थित एक होटल में आईएमए-एएमएस ईस्ट जोन का सम्मेलन होने जा रहा है। दोनों पदाधिकारी शुक्रवार को आईएमए में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। वहीं एचपीवी टीकाकरण पर लाइव डिमांस्ट्रेशन नई दिल्ली से आ रही डॉ. नोमिता दास गुप्ता करेंगी। चंडीगढ़ के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. कौशल किशोर प्रसाद सिलियक बीमारी पर चर्चा करेंगे। इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एके सिन्हा कैंसर से बचाव के तरीके पर व्याख्यान देंगे। कोलकाता के डॉ. अनिरबन दुलिया ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मेडिकल साइंस पर व्या...