बरेली, सितम्बर 8 -- आईएमए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इस बार चार डॉक्टरों ने नामांकन किया है। इसमें महिला चिकित्सक डॉ. राजकुमारी मित्तल, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. हिमांशु अग्रवाल और वर्तमान कमेटी के सचिव डॉ. रतनपाल सिंह शामिल हैं। रविवार को चुनाव कमेटी की बैठक में नामांकन पेटी खोली गई और 125 नामांकन मिले। नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। कमेटी में शामिल अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. विमल भारद्वाज ने नामांकन पेटी खोली। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. अहमद अंसारी, डॉ. निकुंज गोयल, डॉ. वीवी सिंह, डॉ. विपुल कुमार ने नामांकन किया है। सचिव पद के लिए डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. ज्ञानेंद्र ...