देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह शनिवार को डीआईटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ। जिसमें 549 छात्रों को डिग्रियाँ और 5 छात्रों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी एवं पर्यावरणविद रेवती कामथ और सचिव डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राधिका सूरी को फाउंडर चेयरमैन मेडल और वेदांशी ओली को प्रेसिडेंट मेडल दिया गया। विश्वविद्यालय ने ज्योति, सृजन बंसिल, समीक्षा जैन, कर्मा कुंसांग, राधिका सूरी, अनुष्का गुप्ता, वेदांशी ओली, किरण, कनिष्का अग्रवाल और स्तुति गुप्ता को स्वर्ण पदक प्रदान किए। कुलपति प्रो. अनिल सुब्बाराव पायला ने छात्रों को नैतिक नेतृत्व, नवाचार और समाजसेवा के साथ राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने का संदेश दिया।

हिंदी ह...