वाराणसी, अक्टूबर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी और स्क्वाड का गठन किया गया। कमेटी में आईएमस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार सहित 23 सदस्य शामिल हैं। वहीं स्क्वाड में 18 सदस्य हैं। यह कमेटी शैक्षिणक सत्र 2025-26 के लिए बनी है। एंटी रैगिंग कमेटी में आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. संजय गुप्ता, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेंद के डीन प्रो. पीके गोस्वामी, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंस के डीन प्रो. एचसी बरनवाल, डॉ. सुनील कुमार राव, डॉ. एसके सिंह, डॉ. रवि शंकर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. महेश, डॉ. केएन मूर्ति, डॉ. विनिता गुप्ता, डॉ. आरएन चौरसिया, डॉ. एसके भारतीया, डॉ. अदित, डॉ. विशंम्भर सिंह, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका भगत, डॉ. अनुराग गंगवार, डॉ. गौरव कुम...