वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एम्स लाइक का दर्जा प्राप्त आईएमएस बीएचयू में स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी (स्थायी वित्त समिति) गठित कर दी गई है। 11 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव होंगे। आईएमएस के वित्तीय मामलों पर कमेटी नजर रखेगी। हर तीन महीने में इसकी बैठक होगी। वहीं, काशी दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आईएमएस बीएचयू के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय के साथ हुए करार की प्रगति की समीक्षा भी की। बीते वर्ष नवंबर में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय के साथ आईएमएस का करार हुआ था। इसके अनुसार आईएमएस के वित्तीय मामले स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन हो गया हैं। 'एम्स लाइक की तरह व्यवस्था संचालन के लिए पहली बार स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की स्वीकृति के बाद भी वित्तीय मामले मं...