रांची, जुलाई 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के आईएमएस के एमबीए सत्र 2023-2025 के पांच विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। छात्रों का चयन त्रिवेणी अलमीरा कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर हुआ है, जहां उन्हें 7 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है। चयनित छात्रों में आदित्य राज, रोशन मिश्रा, आदित्य तिवारी, मनीष कुमार मेहता और तपन पात्र शामिल हैं। संस्थान के निदेशक डॉ एसके सिंह एवं समन्वयक डॉ नीलू कुमारी ने सभी चयनित छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि हमारे छात्रों की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि आईएमएस न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी है, बल्कि उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप कुशल प्रबंधन पेशेवर तैयार करने में भी सक्षम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...