पटना, सितम्बर 24 -- द इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन (आईएमएसए) का पंजीकरण सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत किया गया है। अब इसके जरिये राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान और गणित में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा शोध पत्रिका के प्रकाशन आदि में भी बढ़ावा मिलेगा। पहले ये सभी कार्य एक सीमित दायरे तक ही हो पाते थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. केसी. सिन्हा, पूर्व कुलपति, नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संस्था अखिल भारतीय स्तर पर गणित और विज्ञान के उन्नयन के लिए विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर विविध शैक्षणिक एवं अनुसंधानपरक गतिविधियां आयोजित करेगी। सचिव डॉ. विजय कुमार (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस) पटना ने कहा कि इस मं...