उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव/सोनिक,संवाददाता। सदर तहसील के सराय कटियान गांव में औद्योगिक गलियारे का निर्माण किया जा रहा है। उद्यम स्थापित करने से पहले उद्यमियों को प्रदूषण विभाग से एनओसी स्वीकृत करानी होती है।इसके तहत आईएमएलसी (इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स) की पर्यावरणीय स्वीकृति देने के बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसदौरान जिला प्रशासन, प्रदूषण विभाग व यूपीडा के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और ग्रामीणों से सुझाव व शिकायतों की जानकारी ली। सदर तहसील के बिछिया ब्लॉक में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सराय कटियान गांव में 132 हेक्टेयर में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। यहां संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एक्वा कल्चर ने चार हजार करोड़ व पोलैंड की कंपनी कैनपैक 1500 करोड़ रुपए की लागत से उद्यम स्थापित करेंगी। ...