मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग के एक, बी. टेक, सिविल इंजीनियरिंग के दो, एमबीए के चार, बीबीए के तीन छात्रों का कोलकाता की कंपनी में सेलेक्शन हुआ। इसके अलावा एमबीए के दो, बी.टेक., मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो विद्यार्थियों का सोनीपत, हरियाणा स्थित कंपनी में चयन हुआ है। विद्यार्थियों की सफलता पर विवि के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने कहा कि आप सभी पूरे मनोयोग से सर्वश्रेष्ठ योगदान दें और ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक केके बंसल, कंपनियों के एचआर मैनेजर नरेंद्र सारस्वत, अनीश पांडेय, अभिषेक मौर्य, मोवीस के अलावा डॉ. वैभव त्रिवेदी, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार...