मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और एक्टिविटी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जीवंत रंगों और लयबद्ध धुनों की भव्य गरबा ईव एवं हर्षोल्लास के साथ बुधवार को नवरात्रि का पर्व मनाया गया। गरबा ईव के इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल और स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ. निशा अग्रवाल ने मां महादुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि यह पर्व देवी दुर्गा की शक्ति और उनकी विजय का प्रतीक है। इस मौके पर डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. स्वाति राय, डॉ. आरती गर्ग आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...