मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। विवि के वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल सिंह, डॉ. बीके सिंह व डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान सत्य, अहिंसा एवं शांति के लिए परिसर में उपस्थित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय ने महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य-अंहिसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. स्मिता ज्योति, डॉ. तरुण कांति...