मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय ने फार्मेसी श्रेणी में 'इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ)- 2025 में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। जोन में 9वां और देश में 24वां स्थान प्राप्त कर आईएफटीएम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विवि के कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने कहा कि यह उपलब्धि विवि के कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं उद्योग-अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में की गई निरंतर प्रगति को दर्शाती है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आईएफटीएम विश्वविद्यालय ने नैक में 'ए ग्रेड प्राप्त करने के साथ ही एनआईआरएफ फार्मेसी श्रेणी रैंकिंग में भी परचम लहराया है। विवि के कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय ने विवि की इस उपलब्धि का श्रेय सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्...