मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग के बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग) एवं एमएससी (कृषि) के 39 विद्यार्थियों ने पंचायत भवन में जनपदस्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला का भ्रमण किया। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मेले का आयोजन उपनिदेशक कृषि इं. संतोष द्विवेदी की देख-रेख में किया तथा इस मेले में कुल 15 स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. रमेश पाल, डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. सुनील, डॉ. एएन चौबे, डॉ. सुलेखा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...