मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. इला अरोरा की लिखी पुस्तक प्रिंसिपल्स ऑफ मॉडर्न इकोनॉमिक्स का विमोचन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय ने विमोचन करते हुए डॉ. अरोरा की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। कहा कि यह पुस्तक शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। वहीं कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने डॉ. अरोरा की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। प्रतिकुलपति-एक्सटर्नल अफेयर्स डॉ. राहुल कुमार मिश्रा, प्रतिकुलपति-रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ. नवनीत वर्मा एवं प्रतिकुलपति-एकेडमिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. वैभव त्रिवेदी ने डॉ. अरोरा का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल ऑफ लॉ के निदेशक ...