मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को नवम दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के पूर्व कुलाधिपति डॉ. मुकुंदकाम शर्मा रहेंगे। शनिवार को कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि दीक्षांत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दीक्षांत समारोह रविवार सुबह 11.30 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में ही होगा। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश डॉ. मुकुंदकाम शर्मा युवाओं को स्वर्ण पदक और उपाधियों से अलंकृत करेंगे। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत के दौरान सत्र 2023-2024 एवं सत्र 2024-2025 के 151 मेधावियों को स्वर्ण पदक तथा 105 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान 6993 छात्...