महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज के छात्र रहे जावेद अहमद खान के आईएफएस में चयनित होने पर उनके परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। प्रबंधक महमूद आलम तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने जावेद और उनके माता पिता को अंगवस्त्र देकर विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी। ग्राम सभा मटिहनवां टोला बड़िहारी निवासी जावेद अहमद खान पुत्र जमाल अहमद खान का चयन आईएफएस 2024 में हुआ है। इनके पिता ग्रामसभा मटिहनवां के पूर्व प्रधान तथा माता गृहिणी हैं। जावेद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज से प्राप्त की। वे इस समय राजस्थान की एक मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही उसके मन में कुछ करने की ...