सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- चांदा, संवाददाता भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु सात अफसरों का दल मंगलवार की देर रात नंदगांव पहुंचा। उनके आने की सूचना पहले ही दे दी गयी थी। ये 2023- 24 बैच के अफसरों का भ्रमण कार्यक्रम था। जिसके तहत नंदगांव को चुना गया था। अफसरों ने नंदगाँव में काम कर रही महिलाओं से बात की। महिलाएं कैसे ढाबे की कमान संभाल रही हैं,घर और बाहर के परिवेश ने उनके जीवन में क्या फर्क लाया, समाज का उनके प्रति नजरिया, उनके अपने जीवन में गुणात्मक बदलाव, आदि विषयो पर सवाल पूछे। कीर्तिका भारद्वाज, वाधवा खान, कात्यानी सिंह, श्रेया शाक्य, शिवांग श्रीवास्तव,अतुल मिश्रा की इस टीम को भूटान दूतावास के केरली दौरजी गाइड कर रहे थे और इन्वेस्ट यूपी को भ्रमण कार्यक्रम का नोडल बनाया गया था। प्रशिक्षु अफसरों ने बाटी चोखा खाया। इस मौके पर संचालिका डॉ पल्लवी...