पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में आयोजित समेकित कृषि प्रणाली (आईएफएस) पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा। अंतिम दिन तकनीकी प्रशिक्षण, फील्ड विजिट और समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मा कटिहार से आए किसान, केवीके जलालगढ़ के वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। तकनीकी सत्र में वैज्ञानिक डॉ. अतिश सागर ने 'समेकित कृषि प्रणाली में सूक्ष्म सिंचाई की स्थापना' विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने ड्रिप और स्प्रिंकलर प्रणाली की उपयोगिता, डिजाइन, स्थापना प्रक्रिया, लागत-लाभ और आईएफएस मॉडल के साथ इसके एकीकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई से जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और फसल उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। मत्स्यकी महाविद्यालय की...