संभल, नवम्बर 7 -- संभल। जनपद में बीते कुछ दिन पहले प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का विलय यूपी ग्रामीण बैंक में कर दिया गया है। इस विलय के बाद बैंक की शाखाओं के आईएफएससी कोड में बदलाव कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद जिलेभर में हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईएफएससी कोड बदलने की वजह से बैंक खातों से जुड़ी कई सरकारी और ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। जिन उपभोक्ताओं ने हाल ही में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। उनके खातों में अब तक रिफंड नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसी तरह धान क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा बेचा गया धान का भुगतान भी अटक गया है। कई किसानों ने शिकायत की है कि बैंक खाते में रुपये नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली ...