हरिद्वार, नवम्बर 21 -- सर्व यूपी ग्रामीण बैंक लालढांग शाखा से जुड़े करीब 500 से अधिक वृद्धा, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थियों की सामाजिक पेंशन दो माह से अटकी हुई है। बैंक के आईएफएससी कोड बदलने के बाद अक्टूबर माह से पेंशन की किस्त जारी नहीं हो सकी। इसके कारण लाभार्थी बैंक और मित्र केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। निराश होकर उन्हें हर बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। लाभार्थियों ने बताया कि किसी के घर का गुजारा सिर्फ पेंशन पर निर्भर है, तो किसी को दवाई और इलाज के लिए इसी राशि की जरूरत होती है। ऐसे में दो माह से पेंशन न मिलने से उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों खासकर रसूलपुर मीठीबेरी, गैंडीखाता, चिड़ियापुर, लाहड़पुर और लालढांग के अधिकांश लाभार्थी इससे प्रभावित हैं। जानकारी के अनुसार सर्व यूपी ग्रामीण बैंक लालढांग...