गंगापार, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के दांदूपुर स्थित करमा पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राएं इन्स्टीट्यूट की मान्यता को लेकर आक्रोशित हैं। बुधवार को हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर छात्रों ने विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाए। बता दें कि बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन ने आश्वस्त किया था कि विद्यालय आईएनसी से मान्यता प्राप्त है। इस आशय की सूचना भी इन्स्टीट्यूट के बोर्ड पर अंकित की गई है। छात्रों का आरोप है कि इन्स्टीट्यूट आईएनसी से मान्यता नहीं है, विद्यालय द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बच्चों ने कई बार विद्यालय प्रबंधन से आईएनसी मान्यता कराने की मांग की लेकिन मान्यता नहीं कराया गया। बुधवार को छात्र छात्राएं आक्रोशित हो उठे और विद्यालय परिसर में ही ...