गया, सितम्बर 8 -- गयाजी स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) "बेहतर कल के लिए कार्टोग्राफी में प्रगति" विषय पर भारतीय राष्ट्रीय कार्टोग्राफिक एसोसिएशन (आईएनसीए) की 45वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस की मेजबानी के लिए तैयार है। यह अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस राष्ट्रीय एटलस एवं विषयगत मानचित्रण संगठन (एनएटीएमओ) की ओर से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सहयोग से 12 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। आईएनसीए का ब्रोशर सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह और कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. किरण कुमारी और आयोजन सचिव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह की उपस्थिति में जारी किया गया। ब्रोशर विमोचन समारोह में, सीयूएसबी के कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने कहा कि कार्टोग्राफी के क्षेत्र में नवीनतम ...