नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। भारत की अग्रणी सोलर पैनल निर्माण कंपनियों में से एक आईएनए सोलर ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अपनी चौथी अत्याधुनिक निर्माण इकाई - इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी प्रा. लि. की आधार शिला रखी। कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता और प्रबंध निदेशक विकास जैन ने कहा कि यह उन्नत इकाई दो चरणों में विकसित की जाएगी। पहले चरण यानी 2025-27 में इस यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 4.5 गीगावाट सोलर सेल्स और 18,000 एमटीए एल्युमिनियम फ्रेम्स होगी। वहीं, वर्ष 2028 तक इसका लक्ष्य 10 गीगावाट पीवी मॉड्यूल, नौ गीगावाट सोलर सेल्स और 54,000 एमटीए एल्युमिनियम फ्रेम्स का सशक्त उत्पादन आधार स्थापित करना है। यह नई यूनिट भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...