दरभंगा, मार्च 2 -- दरभंगा। शिक्षक प्रशिक्षकों के संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ टीचर्स एजुकेटर्स (आईएटीए) की स्थापना 25 नवंबर, 1950 को एमएस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा में स्व. प्रो. टीकेएन मेनन, स्व प्रो. हंसा बेन मेहता और स्व. प्रो. एसएन मुखर्जी ने की थी। संगठन की 57वीं वार्षिक संगोष्ठी गत दिनों गुरु घासीदास केंद्रीय विवि, बिलासपुर के शिक्षा विभाग की ओर से की गयी। इसमें पूरे देश से 350 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर हुए चुनाव में दरभंगा के डॉ. मो. इम्बेसातुल हक आईएटीए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव एवं डॉ. एमए हाशमी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। दरभंगा आने पर लनामिवि के प्राचार्य सह संकायाध्यक्ष प्रो. एम हसन ने उन्हें पाग, शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रो. अबसारुल हक, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. कुमुद कु...