रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। इम्पार्ट संस्था द्वारा दिशा टीम के सहयोग से मंगलवार को आईएचसी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा ओबीसी मोर्चा के श्रीकांत राठौर ने किया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के डॉ. जयंत जोशी के संचालन में उच्च जोखिम समूह के लोगों की एचआईवी जांच की गई और जागरूकता बढ़ाने के लिए परामर्श दिया गया। इम्पार्ट संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरपाल सिंह, रेखा, आकाश, मनीषा, रजनी शुक्ला और वंदना उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को एचआईवी जांच, परामर्श और रोकथाम संबंधी सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...